डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत

घर में बहिन की शादी की खुशियां मातम मे बदली

कालपी - एक बार फिर नगर के नेशनल हाईवे स्थित अमलतास तिराहे पर झांसी की ओर से आ रहे अन्यत्रित ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल सवार छात्रों के टक्कर मारने से 2 स्कूली छात्रों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु कानपुर ले जाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब 1 बजे अमलतास तिराहे स्थित पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान की कोठी के सामने स्थित कट से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 92 ए 8816 में सवार निखिल विश्वकर्मा पुत्र अरुण विश्वकर्मा उम्र करीब 17 वर्ष निवासी राजेपुरा कालपी जोकि एमएसवी इंटर कॉलेज का 9 वीं का छात्र है तथा उसका साथी शिवम पाल पुत्र राम प्रकाश पाल उम्र करीब 14 वर्ष निवासी ग्राम नरहन हाल निवास राजेपुरा कालपी जोकि कक्षा 8 का सनराइज का छात्र है यह अपनी मोटरसाइकिल से अपने तीसरे साथी कृष्णा सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह उम्र करीब 17 वर्ष निवासी ग्राम उरकरा कलां हाल निवासी आलमपुर कालपी मोटरसाइकिल में सवार थे तभी झांसी की ओर से आ रहे ट्रक कंटेनर नम्बर एमएच 04 एली 3569 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससें निखिल विश्वकर्मा पुत्र अरूण विश्वकर्मा व उसका एक साथी शिवम पाल पुत्र राम प्रकाश पाल की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा उसका एक और साथी कृष्णा पुत्र जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया गया जहां उपचार के बाद उसे कानपुर रीफर कर दिया गया उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह एडिशनल स्पेक्टर उदयवीर सिंह चौकी इंचार्ज हरिओम सिंह हमराही जयकरन सिंह बड़ी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक कन्टेनर को पुलिस सुपुर्दगी में लेते हुये कोतवाली कालपी पहुचायां तथा ट्रक चालक मौके से भाग निकला। वही पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त काफी मशक्कत के बाद कर पायी तथा दोनो शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय उरई के लिए भेजा गया उधर इस हृदय विदारक घटना से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया।