क्रिकेट : अंडर -14 यूपीसीए जोनल ट्रायल में 9 जिलों के 190 खिलाडी शामिल हुए
उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 क्रिकेट खिलाड़ियों का जोनल ट्रायल उरई में पुलिस लाइन ग्राउंड पर दूसरे दिन गुरुवार को झांसी मंडल, कानपुर मंडल, मैनपुरी, हमीरपुर, के लगभग 118 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया खिलाड़ियों के हुनर को परखने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भेजे गए सिलेक्टर ने ट्रायल लिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के सचिव विकास कुमार ने बताया कि कलेक्टर ने बारीकी से सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लिया खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस की सूची यूपीसीए को भेजी जाएगी इसके उपरांत चयनित खिलाड़ियों की सूचित किया जाएगा, यह ट्रायल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में संपन्न हुए।