गोवंशो से भरा ट्रक पलटा क्लीनर सहित कई गोवंशो की हुई मौत

रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर रात गौवंशों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया, ट्रक पलटने से क्लीनर सहित कई गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं ट्रक चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सुचना पाते ही क्रेन से ट्रक को बाहर निकलवाया और क्लीनर के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ये भी पता करने मे जुटी है की आखिर गोवंशो को कहाँ से लादा गया और कहा लें जाया जा रहा था। मामला क्षेत्र के कुबना नैया नाला पुल के पास का है जहां देर रात गोवंशो से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पलट गया ट्रक पलटने से क्लीनर तैया पुत्र पटवारी उम्र 19 वर्ष निवासी जनपद हरदोई सहित कई गोवंशों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं चालक सरफुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्रेन से खाई मे गिरे ट्रक को बाहर निकलवाया पुलिस ये भी पता कर रही है की गोवंशो से भरा ट्रक आखिर कहां जा रहा था।