डीमोंटफोर्ट एकेडमी मे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हुई केरियर कॉउंसलिंग पर कार्यशाला।

डीमोंटफोर्ट एकेडमी मे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हुई केरियर कॉउंसलिंग पर कार्यशाला।

ब्यूरो इसरार अंसारी

मवाना । मंगलवार को बहसूमा थाना क्षेत्र सेह संवाददाता मोबिन सलमानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार। नगर में स्थित डेमोर्टफ़ोर्ट कैरियर काउंसलिंग के मद्देनजर एक कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कहा गया कि एकेडमी में अपने जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है। लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले यह जरूरी नहीं है। जिन्दगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही लक्ष्य का निर्धारण करना। आज के समय में किसी भी क्षेत्र में रोजगार की कमी नहीं है। कमी है तो खुद को उसके अनुसार तैयार नहीं करने की। अगर हम अपनी रुचि को पहचान कर आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। यह बातें डीमोंटफोर्ट एकेडमी में हुई करियर काउंसलिंग कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को बताईं गई।डीमोंटफोर्ट एकेडमी में छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। सत्र का संचालन रुद्र संस्थान द्वारा किया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन श्रीमती किरण सिददू व रुचिका गुप्ता  ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भविष्य में उन्हें क्या बनना है, इसका निर्णय स्वयं लेना होगा। लक्ष्य निर्धारण के बाद उसकी प्राप्ति के लिए उन्हें दृढ़-संकल्प के साथ मेहनत भी करनी होगी। लक्ष्य कितना भी बड़ा हो यदि हम सकारात्मक सोच के साथ पूरी तन्मयता से मेहनत करें तो सफलता सुनिश्चित है। कार्यशाला में इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को विकल्पों का गहन ज्ञान होना चाहिए, ऐसा न हो कि वे एक ऐसे करियर में समाप्त हो जाएं जो उनके लिए नहीं बना है। उन्होंने छात्रों को उस क्षेत्र को चुनने के लिए प्रोत्साहित किया जिसमें वे रुचि रखते हैं, बजाय किसी और को इसे नियंत्रित करने की अनुमति देने के। छात्राओं ने कई सवाल किए जिनका काउंसलर ने बखूबी जवाब दिया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने और सीखने को कभी नहीं रोकने के लिए प्रेरित किया। 
प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है। आज के समय में प्रत्येक छात्र अपने स्वर्णिम करियर को लेकर फिक्रमंद रहता है लेकिन सफलता उसे ही मिलती है जोकि पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति की कोशिश करता है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ केके शर्मा ने करियर काउंसलिंग कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बेहतर करियर के असीमित विकल्प हैं, छात्र-छात्राएं धैर्य, विवेक, समझ और निष्पक्ष निर्णय के बल पर किसी भी क्षेत्र में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं।उपप्रधानाचार्या नीना पांडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।