डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 

डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 

बहसूमा (मेरठ)डी पी एम पब्लिक स्कूल बहसूमा में शुक्रवार को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अतिथि विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने छात्र-छात्राओं को निर्धारित लक्ष्य पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का जीवन वैज्ञानिक आविष्कारों और आधुनिक समय की तकनीकों पर बहुत अधिक निर्भर है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने जीवन को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है। इसने जीवन को आसान, सरल और तेज बना दिया है। नए युग में विज्ञान के विकास ने हमें बैलगाड़ी की सवारी से हवाई यात्रा की सुविधा तक पहुंचा दिया है। यह प्रतियोगिता कक्षा 6, 7 और 8 के मध्य हुई। इसमें कक्षा 6 के अक्षित ने प्रथम, नमन ने द्वितीय, रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 की वंशिका ने प्रथम व अंशी ने द्वितीय, गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 की इरा ने प्रथम, कनिका ने द्वितीय तथा आयुषी व पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, विशाल, अलका गुप्ता, गुलाब सिंह, चिंकी, तान्या सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे।