मां पद्मावती की भक्ति आराधना में उमड़े श्रद्धालु, पंच कल्याणक महोत्सव के लिए समिति गठित

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा। स्थानीय श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम में आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर जी महाराज और आचार्य सुनीलसागर जी महाराज के मंगल आर्शीवाद से माँ पद्मावती की भक्ति आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और विधि-विधान के साथ मां पद्मावती की पूजा अर्चना की गई।
माता की भक्ति आराधना का आयोजन तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मतिसागर जी महाराज फफोतू वालों की परम शिष्या गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सानिघ्य में किया गया। चौकी नमनकर्त्ता अनीता जैन पवन जैन दरियागंज नई दिल्ली रहे। प्रसिद्ध गायक कलाकार हिमांशु अग्रवाल ने मां पद्मावती के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया, वहीं श्रद्धालु भी भजनों की धुनों पर अपने पैरों को नहीं रोक पाए और बीच पंडाल में ही जमकर झूमे।
इस दौरान धाम पर दिसंबर वर्ष 2023 में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की समिति का गठन किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर धाम की प्रबन्ध समिति के मुख्य संयोजक सुनील जैन, संयोजक लाजपतराय जैन, महामंत्री अंकुश जैन, मंत्री नरेश जैन, जनेश्वरदयाल जैन, दीपा जैन आदि उपस्थित थे।