नशे में धुत बाइक सवारों की टाटा मैजिक से हुई जोरदार टक्कर बाइक सवार हुए गंभीर घायल।

नशे में धुत बाइक सवारों की टाटा मैजिक से हुई जोरदार टक्कर बाइक सवार हुए गंभीर घायल।

इसरार अंसारी

मवाना इसरार अंसारी। गुरुवार को हस्तिनापुर रोड स्थित मध्य गंगनहर पर हस्तिनापुर से शराब पीकर बाइक से मेरठ जा रहे दो शराबी सामने से आ रही टाटा मैजिक से जोरदार भिडंत हो गयी। जोरदार भिडंत होने के बाद बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पांच फीट की ऊंचाई पर उछल कर सडक पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गये। सडक दुर्घटना होने के बाद तेज धमाका होने पर बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर लहूलुहानावस्था में सडक पर पडे दोनों शराबियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया है। वहीं टाटा मैजिक सवार गाडी लेकर मौके से फरार हो गया। बता दें कि गुरुवार को हस्तिनापुर रोड स्थित मध्य गंगनहर के पास गुरूवार दोपहर तजपुरा निवासी हरीश एवं नरेन्द्र हस्तिनापुर मछली बाजार से शराब पीकर बाइक से मेरठ जा रहे थे। हस्तिनापुर मध्य गंगनहर के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही टाटा मैजिक से जोरदार भिडंत हो गयी। भिडंत जबरदस्त होने से जोरदार धमाका होने के बाद बाइक सवार युवक पांच फुट उछल सडक पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गये। सडक दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर लहूलुहानावस्था में पडे दोनों शराबियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए नरेन्द्र को पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया है। सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसी क्रम में पुलिस के पहुंचने से पहले ही टाटा मैजिक चालक गाडी को लेकर मौके से फरार हो गया। समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।