संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता, भाई ने दी तहरीर

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता, भाई ने दी तहरीर

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र के हबीबपुर नंगला गाँव से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला हुई लापता |पीड़ित भाई ने थाने में कराई रिपोर्ट दर्ज । 

सोमवार की दोपहर हबीबपुर नंगला निवासी एक महिला घर से बाहर निकली थी ,जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के भाई राजेन्द्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर महिला को ढूंढने में लगी है |थाना प्रभारी प्रदीप डोटियाल का कहना है कि, महिला को जल्द बरामद किया जायेगा |