फर्जी जन सेवा केंद्र लेकर एइपीएस के माध्यम से अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से रुपए निकालने वाला गिरोह का पर्दाफाश*

हापुड़
जनपदीय साईबर सेल टीम व थाना सिम्भावली पुलिस ने फर्जी जनसेवा केन्द्र लेकर AEPS  के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से 1,17,000/-रुपये, एक अदद लैपटॉप, 08 मोबाइल फोन, एक लग्जरी कार, 05 अदद डेबिट कार्ड, XEROX कम्पनी का प्रिंटर, 02 FINGER PRINT SCANNER डिवाइस मय डाटा केबिल, रबर के 40 फिंगर क्लोन रंग गुलाबी, 4 अदद सिम कार्ड, POLY STAMPER MACHINE इत्यादि सामान बरामद।
अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब 100-200 लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर लाखों रूपये की ट्रांजैक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।*आरोपों ने पूछताछ में अपने नाम विकास पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह  विकास श्रीवास्तव पुत्र विनय श्रीवास्तव निवासी मकान नंबर 68 पटेल नगर गोमती नगर लखनऊ हाल पता रिपब्लिक क्रॉसिंग गाजियाबाद
यह गिरोह यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड, सिद्धार्थनगर, लखनऊ आदि जनपदों में सक्रिय था।

       जनपद हापुड़ से पीतम सिंह की रिपोर्ट