चिन्हित पार्किंग स्थल से अलग श्रद्धालुओं से पार्किंग की  वेरी कटिंग लगाकर काटी पार्किंग का ठेका होगा निरस्त जिलाधिकारी गली मोहल्ले में अवैध बैरिकेडिंग लगाकर रसीद काटे वाले लोगों को गिरफ्तार करे पुलिस 

चिन्हित पार्किंग स्थल से अलग श्रद्धालुओं से पार्किंग की  वेरी कटिंग लगाकर काटी पार्किंग का ठेका होगा निरस्त जिलाधिकारी गली मोहल्ले में अवैध बैरिकेडिंग लगाकर रसीद काटे वाले लोगों को गिरफ्तार करे पुलिस 

 


हापुड़ 
गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट 
सिंभावली थाना समाधान दिवस में पहुंची जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आदेश दिए !समाधान दिवस में आने वाले शिकायत पत्र को संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा !शासनादेश के अनुसार थाने में आने वाले सभी शिकायत पत्र की  जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें ! श्रद्धालुओं से ब्रजघाट में गली-गली में पार्किंग रसीद काटे जाने को लेकर जिलाधिकारी ने बृजघाट पार्किंग स्थल की फाइल जिलाधिकारी कार्यालय लाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर ईओ को आदेश दिए ! कहां पार्किंग स्थल से अलग पार्किंग की रसीद काटी या श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर गली मोहल्ले में अवैध बैरिकेडिंग लगाकर अवैध शुल्क वसूला गया तो पार्किंग का ठेका निरस्त किया जाएगा ! बृजघाट में पार्किंग ठेकेदार गली मोहल्ले में अवैध बेरीकेटिंग लगाकर  आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध शुल्क रसीद काटकर श्रद्धालुओं का शोषण किया जा रहा है ! और तीर्थ नगरी बृजघाट की छवि को धूमिल किया जा रहा है ! पार्किंग ठेकेदार अवैध वसूली के चक्कर में अपने लठैतों से श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता कि जाती है ! पार्किंग के नाम पर गली मोहल्ले में बैठकर पार्किंग ठेकेदार के दबंग प्रवृत्ति के लोग अवैध पार्किंग की रसीद काटकर अवैध वसूली कर रहे हैं !बृजघाट में हो रही पार्किंग स्थल के नाम पर  अवैध वसूली के संबंध में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया ! पार्किंग स्थल से अलग रसीद नहीं काटी जानी चाहिए पार्किंग स्थल से अलग रसीद काटी गई! ब्रजघाट पार्किंग ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा ! इस अवसर पर उप जिलाधिकारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व समस्त लेखपाल मौजूद रहे