वो लंका थी, जहां हनुमान ने फल खाते हुए पेड उखाडे थे, उनके भक्त उद्यापन पर करने लगे हैं पौधारोपण

वो लंका थी, जहां हनुमान ने फल खाते हुए पेड उखाडे थे, उनके भक्त उद्यापन पर करने लगे हैं पौधारोपण

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। फल खाएसि तरु तोरे लागा, वाले हनुमान के भक्त ने व्रत का उद्यापन पौधारोपण किए जाने से किए जाने पर लोगों में सकारात्मक चर्चा हो रही है |

बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव बदरखा में लक्ष्मण सिंह पहलवान के निवास पर महाबली श्री हनुमान जी के व्रत का उद्यापन किया गया। इस उपलक्ष्य में जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने परिजनों को पौधा भेंट करते हुए उनके आंगन में पौधा रोपण कराया तथा प्रत्येक शुभ अवसरो पर पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। 

इस दौरान चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने कहा कि ,परिवार के किसी सदस्य द्वारा पेड़ पौधे लगाने पर उसकी यादें भी जुड़ जाती है साथ ही पेड़ पौधों से ही मनुष्य व पृथ्वी पर जन्म लेने वाले सभी जीव-जंतुओं को बहुमूल्य ऑक्सीजन प्राप्त होती है। 

 इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, सतपाल सिंह,हनी, अंसज, राहुल, दीपा,पारूल, बबीता ,सुहानी हिमांशी आदि मौजूद रही ।