आर्य व्यायामशाला के पहलवानों का लखनऊ में दबदबा, अपने वर्ग में 6 प्रथम 2 पहलवान रहे दूसरे और तीसरे पायदान पर

आर्य व्यायामशाला के पहलवानों का लखनऊ में दबदबा, अपने वर्ग में 6 प्रथम 2 पहलवान रहे दूसरे और तीसरे पायदान पर

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।आगरा में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश संघ के समन्वय में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें कस्बा स्थित आर्य व्यायामशाला के पहलवानों ने प्रतिभाग करते हुए अपना परचम लहराया।

शुक्रवार को कस्बा स्थित आर्य व्यायामशाला के अंतर्राष्ट्रीय कोच धर्मेंद्र खोखर ने जानकारी देते हुए बताया कि, आगरा में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश संघ ने संयुक्त रूप से 7 फरवरी से 9 फरवरी तक जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वः कृष्णपाल खलीफा के शिष्य एवं आर्य व्यामशाला के पहलवानों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जनपद एवं अखाड़े का नाम रोशन किया। बताया कि, फ्री स्टाइल में आयुष खोखर 92 किग्रा में प्रथम ,आदित्य तोमर 125 किग्रा में प्रथम , कीर्ति कुमार 57 किग्रा में द्वितीय, रोनक 70 किग्रा में तृतीय, साहिल 55 किग्रा में प्रथम ,हर्ष कुमार 63 किग्रा में प्रथम, आशीष ने 77 किग्रा में प्रथम तथा सनी ने 97 किग्रा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद एवं अखाड़े का नाम रोशन किया।

 शुक्रवार को कोच धर्मेंद्र खोखर ने पहलवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा साथी पहलवानों ने अखाड़े में विजेता पहलवानों का स्वागत किया गया।