सपा के निवर्तमान जिला सचिव नूर हसन हुए भाजपाई , बताया मुस्लिमों का हित भाजपा में ही सुरक्षित
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर | सपा के मौजूदा जिला सचिव चौधरी नूर हसन ने सपा छोड़कर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जिलाध्यक्ष सूरजपाल की मौजूदगी में थामा भाजपा का दामन |
रटोल निवासी नेताजी नूर हसन के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरजपाल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की | बैठक में नूर हसन ने कहा ,भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम करती है मुसलमानों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है |
बैठक में मौजूद चौधरी मुजीब चौ टोनी चौ शराफत चौजुल्फिकार चौ जूली आदि लोग मौजूद रहे |