वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के नाम पर दंपति से लगवाए अंगूठे और खाते से गायब मिले दस- दस हजार रुपये
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। अमीपुर बालैनी गाँव में शौचालय और पेंशन बनवाने के नाम पर दो लोगो ने पति पत्नी के साथ बीस हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट हुई दर्ज |पुलिस मामले की जांच में जुटी।
अमीपुर बालैनी निवासी कंवरपाल पुत्र कतर सिंह के यहाँ एक सप्ताह पहले दो लोग आये और उन्होंने उनसे पूछा कि तुम्हारे सरकारी शौचालय बना हुआ है या नहींं और तुम्हारी पत्नी की वृद्धावस्था पेंशन बनी है या नहींं, जिसपर कवँरपाल ने मना कर दिया। बाद में उन दोनो लोगो ने दोनो पति पत्नी के आधार कार्ड मंगवाये और मशीन पर उनसे अंगूठे लगवाकर ,यह कहकर चले गए कि ,तुम्हारे पास फोन आएगा। दोनों पति पत्नी जब शुक्रवार को किसी काम से पंजाब एंड सिंध बैंक में गए और अपने खाते चैक किये तो ,दोनों के खाते से दस दस हजार रुपये कटे हुए मिले। पीड़ित ने बालैनी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है |