सतरंगी हुए बाजार रंग और पिचकारी से बाजार हुए गुलजार खरीदारी को उमड़ रही भीड़।

सतरंगी हुए बाजार रंग और पिचकारी से बाजार हुए गुलजार खरीदारी को उमड़ रही भीड़।

सतरंगी हुए बाजार रंग और पिचकारी से बाजार हुए गुलजार खरीदारी को उमड़ रही भीड़।
  मवाना ब्यूरो इसरार अंसारी बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। होली का पर्व नजदीक आते ही बाजार में इसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो गई है। नगर क्षेत्रों में बाजार रंग, गुलाल व पिचकारी से सजने लगे हैं इन सब सामान को खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रहीं हैं चारों ओर बाजार सतरंगी नजर आ रहे हैं। बता दें कि होली का पर्व 7 मार्च को तथा दुल्हैडी  का पर्व 8 मार्च को परम्परागत  तरीके के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार अबीर- गुलाल आदि रंगों से सजने लगे हैं कई ब्रांडेड कंपनियों ने बाजार में अपने रंग उतारे हैं जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ रही है जिधर भी देखो उधर रंग ही रंग नजर आने लगे। बाजार में खुशबू वाले तथा स्प्रे वाले रंगों की धूम मची हुई है रंग बिरंगी डिजाइनों में पिचकारिया बाजार में आई हुई है जो बच्चों को खूब लुभा रही है। इसमें चायनिज पिचकारियों की काफी डिमांड आ रही है बंदूक, मोबाइल, स्पाइडर-मैन आदि कई मांडलो में इन्हें बाजार में उतारा गया है गुब्बारों की भी बच्चों द्वारा खूब खरीदारी की जा रही है। होली की रंग बिरंगी कैप टोपी को खरीदने के लिए भी बच्चे बाजार आ रहे हैं। इसके अलावा होली पर नए नए व्यंजन बनाए जाते हैं इसके लिए व्यापारियों द्वारा होली के सामानों से दुकानें सजाई जाने लगी हैं। इन दुकानों से लोग सूखे- मेवे, चीनी ,बूरा, बेसन आदि सामानों की खरीदारी भी कर रहे हैं। युवा वर्ग ने होली को यादगार बनाने के लिए डीजे साउंड बुक कराने शुरू कर दिए हैं होली पर वह रंगों के साथ डीजे साउंड पर फिल्मी गीतों पर थिरकते हैं।