पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि की माताजी के निधन पर अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

पूर्व मंत्री प्रभु दयाल बाल्मीकि की माताजी के निधन पर अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

 इसरार अंसारी

जल शक्ति मंत्री एवं हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक सहित विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग अंतिम यात्रा में हुए शामिल सभी ने शोक व्यक्त किया

  मवाना । मंगलवार को सपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि की माता श्रीमती सुरजो देवी उम्र 90 वर्ष का सोमवार की देर रात निधन हो गया था। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा और विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेता एवं अन्य सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि पूर्व सुरजो देवी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक नौकरी करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुई थी उनके एकलौते पुत्र प्रभु दयाल बाल्मीकि हसतनपुर क्षेत्र से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे और एक बार मंत्री रह चुके हैं। सुरजो देवी के एक पुत्र चार पुत्रियां एक प्रपोत्र एक परपोती थी। वह भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार नगर में हस्तिनापुर रोड स्थित वेरियो वाले श्मशान घाट पर दोपहर में किया गया पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एवं ग्रामीण क्षेत्रों से काफी भीड़ शोक व्यक्त करने पहुंची। इस दौरान हस्तिनापुर रोड पर स्थित प्रभु दयाल बाल्मीकि के आवास पर अंतिम दर्शन एवं अंतिम यात्रा में शामिल होने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री एवं हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक सपा विधायक रफीक अंसारी पूर्व मंत्री जगबीर सिंह हीरा टाइम्स मेरठ के मालिक सुभाष चंद्रा बिजनौर जिले के भाजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि चौधरी राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष सपा जिलाध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह प्रशांत गौतम पूर्व मंत्री चेयरमैन मोहम्मदअय्यूब कालिया राशिद प्रधान अरशद गजेंद्र सिंह गुर्जर धनपाल प्रधान मुकेश सिद्धार्थ पूर्व मंत्री लोकेश सिरोही वीरेंद्र सिंह चौधरी डॉ नरेश चंद्रा पूर्व चेयरमैन पवन कुमार रस्तोगी अनुराग दुबलीस चेयरमैन अरुण कुमार पूर्व चेयरमैन सरधना निजाम अंसारी पूर्व कमिश्नर जेपी सिंह बृजपाल सिंह पूर्व प्रबंधक दीपेंद्र सुधा बिजेंदर लोहरे विनोद बेचैन हिमांशु लोहरे प्रबंधक दीपक कुमार डॉक्टर अजयवीर गर्ग डॉक्टर वीरपाल, समाजसेवी नूर मोहम्मद रियाजुद्दीन मलिक डॉ आर यू खान डॉ प्राइम विनोद भाटी इलियास कुरेशी इरफान कुरैशी ओमवीर नागर चेयरमैन हिटलर त्यागी चौधरी इंतजार बालेंद्र सिंह पूर्व प्रधान नितिन त्यागी विपुल त्यागी कई जनपदों के प्रधान प्रमुख प्रधानाचार्य एवं शिक्षक अधिवक्ता एवं राजवीर सिंह एडवोकेट आकाश कामिल एडवोकेट रविंद्र बेनीवाल बाबूराम कश्यप चौधरी रोहतास सिंह पहाड़पुर इंदल सिंह कैप्टन सुभाष मुनेश पाल मलिक राहुल वाल्मीकि राजन बाल्मीकि ठाकुर नितिन चौहान मिलन कुमार रवि गोला आदि मौजूद रहे।