समारोह,झूंडपुर की रचना यूपी पुलिस में दरोगा के रूप में चयनित, गाँव का सुमित ट्रेनिंग के लिए सीतापुर होगा रवाना
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | झुंडपुर गांव की बेटी का यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ। दरोगा के पद पर चयन होने पर गांव में स्वागत किया गया। इसके अलावा गाँव के एक युवक का भी दरोगा के पद पर चयन हुआ है।
झुंडपुर निवासी रहपाल की बेटी रचना गांव की पहली महिला दरोगा बनेगी । वहीं गांव के ही रामबीर का बेटा सुमित भी दरोगा बनेगा। शनिवार को पूर्व प्रधान संजीव देशवाल के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिला दरोगा के लिए चयनित रचना का स्वागत किया गया। रचना के पिता रहपाल ने बताया कि रचना का 26 फरवरी को सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हो गया था, जो रविवार को मुरादाबाद ट्रेनिग के लिए पहुंचेगी। इसके अलावा गांव के ही सुमित का भी सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ जो रविवार को सीतापुर ट्रेनिंग के लिए जाएगा।
इस मौके पर थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह, सरौरा चौकी प्रभारी दलबीर सिंह, संजीव कुमार, नरेंद्र, जयप्रकाश, सुरेशपाल, हरचंद, रणकुमार,रतन व राजपाल आदि मौजूद रहे।