ग्राम निवासी दलित महिलाएं बोली पहले उनके ऊपर बुलडोजर चलाओ तब होगी जमीन खाली।

मवाना इसरार अंसारी। बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम सठला निवासी दलित समाज के लोगों ने तहसील में हंगामा करते हुए गांव निवासी दो व्यक्तियों पर दबंगई का आरोप लगाते हुए आजादी के समय से रह रहे बाशिंदों की भूमि को अपना बताते हुए जमीन को खाली कराने के लिए उक्त जमीन पर बुलडोजर चलवा ने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से शिकायत की है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा कि वह जाति से जाटव समाज के व्यक्ति है प्रार्थीगयों की भूमि का खसरा नम्बर 831 रकबा 0.810 है स्थित भूमि ग्राम सठला में 20 परिवार अपने अपने मकान बनाकर अपने परिवार के साथ अब से करीब आजादी से पूर्व से मौके पर काबिज चले आ रहे है और उन्ही मकानो में अपने खून पसीने की कमाई से निवास करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। गांव निवासी दलित समाज के लोगों का आरोप है कि गांव की रंजिश के चलते गांव के कुछ दबंग व्यक्तियो व मवाना तहसील के कुछ कर्मचारियो के साथ साठ गांठ कर उक्त भूमि को खाली करने के लिये दिन-प्रतिदिन दबाव बना रहे है। और सभी दलित समाज के लोगों को गांव के दो दबंग व्यक्ति अपनी मुठमर्दी से दलित समाज के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यदि आपने उक्त खसरा नम्बर की भूमि खाली नही की तो हम अपनी दबंगई से आप लोगो के मकान को ध्वस्त कराकर कब्जे से मुक्त करा लेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि ऐसा करने से उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। गांव वासी दलित समाज के लोगों ने अपने शिकायती पत्र में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से जांच करा कर उक्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण की जांच कराकर उक्त नामित व्यक्तियों का कब्जा हटाने से रोका जाकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। आपकी आति कृपा होगी। इस दौरान सतपाल सिंह रमेश पूर्व प्रधान अरविंद सिंह करण पाल सिंह अशोक कुमार प्रवीण कुमार रतन पाल सिंह आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।