कृषक इंटर कॉलेज के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया अपना दम प्रधानाचार्य ने की सराहना।
इसरार अंसारी
मवाना । नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज में मंगलवार को अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता वैज्ञानिक सोच को मूल रूप प्रदान कर रिसोर्स ऑफ डेवलपमेंट, सैक्टर ऑफ इंडियन इकोनॉमी, रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ऑप्टीज फायर अलर्ट, वायरलेस साइंस ट्रांसमिशन, लैक्सिकेट रोटेशन एवं रिवोल्यूशन आदि विभिन्न विज्ञान मॉडल बनाकर पेश किए। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले प्रथम छात्र को 1500-/ द्वितीय छात्र को 1100-/ तृतीय छात्र को 500 रूपये नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन से विद्यार्थियों काे वैज्ञानिक सोच के साथ कठोर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने महान वैज्ञानिकों के आदर्शाे से प्रेरणा लेकर जीवन में कभी हार न मानने की बात कही। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिकों का अनुसरण करने पर बल दिया व विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य बनाकर उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विज्ञान विभाग के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।