छात्रों ने शिक्षक पर लगाया हमला करवाने का आरोप

छात्रों ने शिक्षक पर लगाया हमला करवाने का आरोप

छुट्टी होने के बाद बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने बुरी तरह पीटा
थाना समाधान दिवस में दो छात्रों ने एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

शामली। शनिवार को थाना समाधान दिवस में फरियादियों ने डीएम व एसएसपी के समक्ष अपनी पीडा बताते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। शनिवार को डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कांधला निवासी भव्य जैन शामली के विश्वकर्मानगर निवासी सुमित वर्मा के साथ कोतवाली पहुंचा तथा एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वे शहर के सिल्वर बैल्स कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र हैं। शुक्रवार को वे कालेज में अपना शिक्षण कार्य कर रहे थे, इसी दौरान एक शिक्षक ने अकारण ही उन्हें खडा करते हुए कहा कि वे क्लास में हंस रहे थे और अब उन्हें इससे ज्यादा रोना पडेगा तथा दोनों को क्लास रूम से बाहर कर दिया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें बाहर निकालने के बाद उक्त शिक्षक ने फोन पर किसी से कई बार बात की। छुट्टी के बाद तीन बाइकों पर आए आधा दर्जन युवक शिक्षक से मिले तथा  उसके बाद उक्त युवकों ने कालेज से बाहर आते समय उन पर हाकियों व बैल्टों से हमला कर दिया जिसमें वे घायल हो गए। शोर शराबा होने पर उक्त छात्र उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडित छात्रों ने एसएसपी से शिक्षक व हमलावर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं मौहल्ला कृष्णानगर निवासी सुदेश, सीमा, रश्मि ने थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी भूमि शामली 1/8 भाग के बैनामे चले आ रहे हैं व सहखातेदार सुशील, श्रीओम, हरिओम निवासी खेडीकरमू शामली है। उक्त भूमि पर उन्होंने आलू की फसल बो रखी है जिस पर कुछ दिन पूर्व भूमाफियाओं ने जबरदस्ती उनकी भूमि पर कब्जा कर रास्ता निकालकर उस पर मिट्टी डलवाकर व पानी की टंकी के पाइप बिछवाकर खडंजा भी लगवा दिया है और प्लांटिंग शुरू कर दी है। पीडिताओं का आरोप है कि उक्त भूमाफियाओं ने उनके पतियों के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कई बार थाना दिवस व तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। पीडिताओं ने भूमाफियाओं पर कार्रवाई की गुहार लगायी है।