रामराज के सनातन धर्म मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय
बहसूमा (मेरठ ) क्षेत्र के हस्तिनापुर मुख्य मार्ग पर स्थित रामराज के सनातन धर्म मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनाया गया। इस दौरान सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। सुंदरकांड के पाठ से मंदिर गूंजते रहे। रामराज में सनातन धर्म मंदिर में परिसर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन विधि विधान पूर्वक किया गया। यहां पहुंचे भक्तों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की ओर शीश झुका कर कल्याण की कामना की।बता दें रामराज में सनातन धर्म मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। यहां प्रातःकाल से ही पूजापाठ प्रारंभ हो गई थी।इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस बीच लोगों ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया। समाजसेवी केपी धीमान ने बताया कि रामराज में स्थित सनातन धर्म मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया और सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। पूजन अर्चना के साथी भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। मंदिर में सुंदरकांड के दौरान पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। इस अवसर पर ठाकुर जयपाल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, धनेश बंसल, हिमांशु, सुधांशु, केपी धीमान, देवीचंद, ज्ञानपाल, पंडित विजय प्रकाश बसलियाल, प्रीत धीमान, डॉक्टर श्रीपाल कोहली ,अशोक सिघला, मास्टर ब्रह्मचारी सिंह इत्यादि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।