बिजली नही तो वोट भी नही थानाभवन में कॉलोनी वासियों ने लगाया पोस्टर
बिजली नहीं तो वोट नहीं कॉलोनी वासियों ने लगाया पोस्टर
जिला प्रभारी अवनीश शर्मा
- कई वर्षों से कॉलोनी में बिजली लगाने की मांग कर रहे हैं कॉलोनी
- किसी के भी हक में मतदान ना करने की बात कही
थानाभवन- मूलभूत सुविधाओं से दूर कॉलोनी वासियों ने निकाय चुनाव में बिजली की सुविधा ना होने से नाराज होकर कॉलोनी में प्रदर्शन करते हुए बैनर लगाकर अपना विरोध जताया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जो भी कॉलोनी में बिजली लगवायेगा उसी को वोट दिया जाएगा। अन्यथा वह किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। मामला अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से चुनाव का बिगुल बज चुका है। निकाय चुनाव से ठीक पहले शामली जनपद की थानाभवन लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज के पास बनी टीचर कॉलोनी के निवासियों ने अपनी कॉलोनी में एक बैनर लगा दिया है। जिस पर लिखा है कि जो इस कॉलोनी में लाइट लगवायेगा उस चुनावी प्रत्याशी को ही टीचर्स कॉलोनी का पूर्ण समर्थन रहेगा अन्यथा वोट मांगने ना आए। बैनर के साथ ही कॉलोनी वासियों ने प्रदर्शन करते हुए मूलभूत सुविधाओं से जुड़ीं बिजली की समस्या को दूर करने की मांग की है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत एवं कई जनप्रतिनिधियों से कॉलोनी में लाइट लगवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ कई जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत ने भी वायदा तो किया लेकिन आज तक उसे नहीं निभाया। अब वह ऐसे लोगों से काफी नाराज हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर किसी ने निकाय चुनाव से पहले सुविधा नहीं कराई तो वह किसी के भी हक में मतदान नहीं करेंगे। कॉलोनी वासियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने का मामला भी अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।