31 अक्तूबर को होगा निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण

31 अक्तूबर को होगा निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण

शामली। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर निकायों की निर्वाचक नामावली का समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण किया जाएगा। ड्राफ्ट निर्वाचक नामवली का प्रकाशन 31 अक्तूबर को होगा। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों का निम्नांकित समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्तूबर, 1 से 7 नवम्बर तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे आपत्तियां प्राप्त करने, 8 नवम्बर से 12 नवम्बर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण, 14 से 17 नवम्बर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्रवाई, 18 नवम्बर को अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए प्रकाशन, 1 नवम्बर से 4 नवम्बर तक मतदाता का नाम सम्मिलित किए जाने हेतु की अवधि में आयेाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।