थानाभवन थाना प्रभारी अजयवीर सिंह दिखे एक्शन मोड़ में

थानाभवन थाना प्रभारी अजयवीर सिंह दिखे एक्शन मोड़ में

अवनीश शर्मा जिला प्रभारी

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद थानाभवन के चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात यूपी के प्रयागराज में देर रात हुई कुख्यात अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं। इधर शामली के थानाभवन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस गश्ती जारी है। चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल देखा जा रहा है। पुलिस मार्च कर रही है।

रविवार को थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। सुरक्षा हेतु चौकसी बरतते हुए ड्रोन कैमरे से भी स्थानीय लोगों की छतों पर भी निगरानी रखी जा रही है। जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिषेक के द्वारा सभी थानाध्यक्ष को हिदायत दी गई है। व्यवस्था चाक-चौबंद है।

बता दें कि प्रयागराज में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी और सचिव की तत्कालीन मीटिंग बुलाकर धारा 144 लागू कर दी है। वही पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस मामले की चर्चा देशभर में की जा रही है।