परिजनों ने की फैयाज हत्याकांड के खुलासे की मांग

कैराना। ईंट भट्टा चौकी फैयाज हत्याकांड में परिजनों ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने हत्याकांड का खुलासा कराये जाने की मांग की है।
शनिवार को आर्यपुरी निवासी दिलशाद ने अपनी बहन के साथ तहसील में एसपी से मुलाकात की। बताया कि उसके पिता फैयाज बाईपास के निकट ईंट भट्टे पर चौकीदारी करता था। जिसकी बीते 20 अक्टूबर की रात में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई थी। इस घटना का खुलासा नहीं होने के कारण उन्हें भी अपनी जान का खतरा सता रहा हैं और वह घरों से बाहर मजदूरी पर भी नहीं जा रहें हैं। जिसके चलते उनका परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच चुका हैं। उसने एसपी से हत्याकांड का खुलासा कराये जाने की मांग की हैं।