गुरूकुल के बच्चों ने अभिभावकों के माध्यम से श्रमिक परिवारों के लिए इकट्ठा किए 900 जोडी वस्त्र

गुरूकुल के बच्चों ने अभिभावकों के माध्यम से श्रमिक परिवारों के लिए इकट्ठा किए 900 जोडी वस्त्र

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा |अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था गुरुकुल विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिक परिवारों को 900 जोडी वस्त्रों को वितरण किया गया तथा विद्यालय के सेवादार भी सम्मानित किए गए।

गुरुकुल विद्यापीठ में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर अनोखा आयोजन हुआ। इस समारोह के लिए अभिभावक, शिक्षक और विद्यालय प्रशासन ने घरों से हर आयु वर्ग के कपडों को एकत्र किया गया था, जिनको अलग अलग पैकेट में पैक कर श्रमिक परिवारों को वितरित किया। 

प्रबंधक मुकेश गुप्ता और प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बताया कि ,करीब 900 जोडी कपडों को वितरण किया गया। वहीं वस्त्रों को पाकर श्रमिक परिवार खुश दिखाई दिए। इस दौरान विद्यालय के सेवादार कर्मचारियों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।