डौला सीएचसी के दो आवासों में दिन दहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

डौला सीएचसी के दो आवासों में दिन दहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

चौकीदार के घर में भी हुई चोरी, पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के डौला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्टाफ नर्स व चौकीदार के आवास में ही दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें नगदी व आभूषणों के साथ साथ अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिया गया। दिन दहाड़े हुई चोरी में अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए | दोनों पीड़ितों ने सिंघावली अहीर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तथा घटना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

  

डौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत स्टाफ नर्स बीना पंवार व चौकीदार सोनू के आवास में मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखो रुपये की चोरी को अंजाम दिया। स्टाफ नर्स दोपहर का भोजन करने जब अपने आवास पर पहुंची ,तो आवास का हाल देखकर भौंचक रह गई | देखा कि,अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था, वहीं लॉकर से नगदी व सोने के आभूषण भी गायब थे | महिला ने घटना की सूचना अपने सहकर्मियों को दी । मौके पर पहुंचे पिलाना सीएचसी अधीक्षक सुधीर शर्मा सहित अन्य स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर चौकीदार के घर से भी सामान चोरी हुआ मिला |

चोरी कर जा रहे अज्ञात चोर ,स्वास्थ्य केंद्र पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। दोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने सिंघावली अहीर पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 डौला सीएचसी पर पहले भी दो बार हो चुकी है चोरी की घटना

बता दें कि,डोला सीएचसी पर चोरी की यह पहली घटना नही है , इससे पहले भी अस्पताल के बल्ब ,पाइप, स्टार्टर‌ व बिजली के अन्य उपकरण चोरी किए जाते रहे हैं तथा आवासों में भी चोरी कर ली गई थी ,जिनका खुलासा पुलिस आज तक नही कर पाई है, स्वास्थ्य कर्मियों ने जल्द खुलासे की मांग की।