रेलवे की अतिक्रमण हटाने के बाद चोरों की चांदी , पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर चोरी का खुलासा करें : अभिमन्यु गुप्ता
व्यापारियों ने की रात्रि में पुलिस पिकेट की मांग
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | अग्रवाल मंडी टटीरी में विगत सप्ताह नॉर्दन रेलवे के अधिकारियों रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने को लेकर बुलडोजर चलाने से हुई तोड़फोड़ से व्यापारियों की दुकानों में सुरक्षा गेट खत्म हो गए ,जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए |
गत रात्रि संजय जैन पुत्र आनंद जैन की जूते चप्पलों की रेलवे रोड के लाला लाजपत राय मार्केट में दुकान में वेंटिलेटर पर लगे प्लाई के टुकड़े को काटकर सैकड़ों जोड़ी जूते चोरी कर लिए गये | बताया कि, इस दौरान चोरों ने 40- 50 हजार के बीच के जूते , 5 हजार की नकदी के साथ ही जरूरी कागजात भी गल्ले से निकाल लिए |चोरी की इस घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है |
व्यापार संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, रेलवे को अधूरी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी, अभी भी वह बता नहीं पा रहे कि , हमें कितना अतिक्रमण हटाना है तथा कितना व्यापारियों को रखना है , जिससे कोई भी सुरक्षा के उपाय नहींं करा सके हैं और चोरों की चांदी हो रही है |सैकड़ों व्यापारियों ने चोरी की इस घटना पर रोष व्यक्त किया |
घटना की जानकारी अग्रवाल मंडी टटीरी पुलिस चौकी को दी गई , जिसपर पुलिस चौकी स्टाफ ने मौके पर आकर जांच की | वहीं बागपत कोतवाली में एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई | पुलिस का कहना है कि, शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करा देंगे | व्यापारियों में दिनेश गोयल सतीश जिंदल अनिल जिंदल प्रेमचंद गुप्ता पंकज गुप्ता अतुल जिंदल मनीष गुप्ता अजय सिंघल मनीष गर्ग राकेश गोयल राकेश जैन आदि ने घटना की निंदा की और रात्रि में पुलिस पिकेट लगाने की मांग की |