समूह सखी उत्पाद प्रदर्शन केंद्र व डिजिटल शहीद संग्रहालय का जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास
•कलेक्ट्रेट में होगा शहीद डिजिटल संग्रहालय
••जेठ की तपती दुपहरी और चलती लू से बेफिक्र जिलाधिकारी ने
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत |जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज क्रिटिकल गैप्स योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट आवासीय परिसर में समूह सखी उत्पाद प्रदर्शन केंद्र के निर्माण कार्य व कलेक्टर परिसर के अंदर डिजिटल शहीद संग्रहालय कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, साथ ही कार्यदायी संस्था को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि ,कार्य मानक के अनुरूप तथा गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किया जाए ।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जेठ की तपती दोपहरी व गर्म लूओं से बेफिक्र होकर जेठ में राहगीरों को व प्यासों को शीतल जल पिलाने का भी खूब पुण्य कमाया | वहीं जिलाधिकारी की सादगी और सेवाभाव देखकर राहगीरों ने जमकर प्रशंसा की और कहा कि, जबसे राजकमल यादव जिलाधिकारी के रूप में आये हैं, नई नई मुहिम देखने को मिल रही हैं, जिससे हर कोई प्रेरित होता है | कहा कि इनके रहते जिले में सभी का ध्यान रखा जा रहा है और सरकार की मंशा के अनुसार सबका साथ ,सबका विकास सबका विश्वास, सब का प्रयास से जनपद निरंतर आगे बढ़ते हुए नए नए क्षेत्रों में भी अपना कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हबीबुल्लाह आदि उपस्थित रहे तथा जिलाधिकारी के सेवाभाव की सराहना करते हुए स्वयं भी जुट गए।