2 ताले, 1 गेट का लाक तथा दीवार तोडकर 4 घंटे तक बेखौफ चोरों ने टाइल्स प्रतिष्ठान पर बोला धावा

2 ताले, 1 गेट का लाक तथा दीवार तोडकर 4 घंटे तक बेखौफ चोरों ने टाइल्स प्रतिष्ठान पर बोला धावा

•चुराया ढाई से तीन लाख ₹ मूल्य का सामान व नकदी

••घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत |नगर के दिल्ली रोड पर स्थित शांतिनाथ पिलर एण्ड़ टाइल्स प्रतिष्ठान पर पर बेखौफ चोरों ने चार से पांच घंटे रहकर जमकर बटोरा कीमती सामान | सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर | ढाई से तीन लाख रुपये के सामान व नकदी चुरा कर बिना किसी डर भय के निकले |

बताया गया कि, रात के करीब 10.30 पर अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया तथा 2.30 बजे शो रूम में एंट्री करने के लिए दीवार एवं तालों को तोड़कर धडल्ले से चोरी की घटना को अंजाम दिया | प्रवेश करने के लिए चोरों को काफी मशक्कत करनी पडी, जिसके लिए 2 ताले तोड़ने पडे, 1 गेट का लाक कट किया गया तथा दीवार पर भी घन बजाकर अपनी एंट्री का रास्ता बनाया गया | 

बताया गया है कि, सीसीटीवी कैमरे में अधिकांश घटना क्रम कैद हैं, जिसके अनुसार कैमरे में ज्यादातर दो चोर ही दिख रहे हैं | शांतिनाथ पिलर एंड टाइल्स के मालिक ला हंस कुमार जैन के दो पुत्र शुभम जैन व पारस जैन भी प्रतिष्ठान पर अपनी सेवाएं देते हैं | 

इस बीच बताया गया है कि, चोरों ने कीमती टोंटी, अन्य सामान तथा गल्ले से नकदी भी चुराई | करीब तीन लाख के सामान और नकदी पर हाथ साफ करने के बाद चोरों के कांसीराम कालोनी की ओर जाने की बात भी कही जा रही है | फिलहाल व्यापारियों में घटना को लेकर घबराहट के साथ ही रोष भी व्याप्त है और शीघ्र खुलासे की मांग सहित चोरी गये सामान की बरामद करने की मांग भी कर रहे हैं |