दो दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों ने गतिविधियों में भाग लिया
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | स्थानीय जय पारस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ, जिसमे विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर जमकर लुत्फ़ उठाया।
कैंप का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक सुनील जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया।आयोजन में किंडर गार्डन ग्रुप के बच्चों ने स्विमिंग पूल में पानी में मस्ती करते हुए जमकर मनोरंजन किया। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की नृत्य प्रतियोगिता हुई ,जिसमें महावीर हाउस के विद्यार्थी प्रथम, सन्मति हाउस के विद्यार्थी द्वितीय तथा शांतिनाथ हाउस के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों ने फलो की टोकरी, सब्जी की टोकरी, पांडा, गुलदस्ता, फ्लॉवर पॉट, गुड़िया आदि आकर्षक कलाकृतियां बनाई।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती पिंकी श्योराण ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा आगे भी ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आयोजन में राजीव, साक्षी, रुचि, सपना, रोमी, महताब आलम, अर्चना, आरती, नीरू आदि का सहयोग रहा।