आशुतोष बनेंगे हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर ,चयनित होने पर किया सम्मान समारोह
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | तहसील क्षेत्र के ग्राम बिराल में रामकिशन पोस्टमैन के पुत्र आशुतोष का चयन इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर होने के उपलक्ष्य में गणमान्यों द्वारा ढोल नगाड़ों एवम् फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया |
अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार बहोत द्वारा फूल माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | वहीं पदभार ग्रहण करने हेतु उन्हें सम्मान के साथ रवाना भी किया गया | आशुतोष ने बताया कि,उसके द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अथक परिश्रम एवं मेहनत का परिणाम है वहीं पिता व परिवार की प्रेरणा व आशीर्वाद से उन्हें यह सफलता मिली है |
परिवार व गांव में खुशी के इस अवसर पर डॉ राजकुमार डॉ मदन, प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा, मा अनिरुद्ध, सुरेश, ऋषि, जयप्रकाश शर्मा, रमेश कश्यप, सतवीर, किरण पाल मिस्त्री, सुरेंद्र, राजेश,कपिल माजरा, उदय कुमार, मुकेश, अनिल, प्रमोद, सतवीर,अंकुर, शिवम,कुलदीप, गौरव, मोनिका, सोनिका ,अंकुश आदि उपस्थित रहे |