सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाकर नगर पंचायत बनी लापरवाह

कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को हिंदू कॉलोनी के सामने दबाने से हिंदुओं में रोष

सरकार के नियमों को ठेंगा दिखाकर नगर पंचायत बनी लापरवाह

सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए नगर पंचायत ने कुर्बानी के बचे अवशेषों के लिए हिंदू कॉलोनी के सामने ही गड्ढा खोदकर कॉलोनी के लोगों को परेशानी में डाल दिया। कस्बे के सभासदों ने मामले में आवाज उठाकर उच्च अधिकारियों से मिलकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ईद उल अजहा को लेकर सरकार ने पहले ही दिशानिर्देश जारी किए थे कि खुले में एवं प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना की जाए। कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को कहीं दूर जगह गड्ढा खोदकर दबा दिया जाए, लेकिन शामली में थानाभवन नगर पंचायत ने सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए थानाभवन में राजकीय महाविद्यालय के पास टीचर कॉलोनी के सामने कुम्हार गढो वाले तालाब एवं कब्रिस्तान की जगह में मांस के बचे अवशेषों का गड्ढा खोद दिया और आसपास से कुर्बानी के बचे अवशेषों को नगर पंचायत के कर्मचारी यहां पर लाकर गड्ढे में फेंक रहे हैं। मांस के अवशेषों को खुलेआम यहां फेंकते हुए नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा किया गया कृत्य देखकर कॉलोनी वाले लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही यहां बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कुत्ते और पक्षी मांस को नोच कर इधर उधर फेंक रहे हैं। कॉलोनी वासियों ने यहां की वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है। वही बता दे कि कस्बे के बीजेपी सभासद कन्हैया उर्फ विशाल सैनी एवं सभासद सुशील कुमार ने कॉलोनी वासियों की समस्या को देखते हुए मामले में विरोध जताया लेकिन कार्रवाई ना होते देख कहा कि उच्च अधिकारियों से मिलकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। क्योंकि उन्होंने पहले ही नगर पंचायत को इस जगह पर मांस के अवशेष के लिए गड्ढा ना खोदने के लिए जानकारी दी थी, लेकिन हठधर्मिता के चलते उनकी बात को अनसुना किया गया। अब फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि इस जगह पर एक राजकीय महाविद्यालय एवं दो इंटर कॉलेज जी मौजूद हैं। पास में ही प्रसिद्ध जस्सू वाला मंदिर भी स्थित है जिसको लेकर लोगों ने नगर पंचायत की कार्यशैली से नाराजगी जाहिर की है। मामला वायरल होते ही थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर एवं थानाभवन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे साथ में नगर पंचायत की टीम भी मौजूद थी उन्होंने फिलहाल मांस के बचे अवशेष के लिए खोदे गए गड्ढे को बंद करा दिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।