एक सप्ताह पूर्व जिरसमी नहर में मिले दो युवकों के शव की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।

शराब के नशे में नहर में नहाने पर डूबने से हुई थी दोनों युवकों की मृत्यु।

एक सप्ताह पूर्व जिरसमी नहर में मिले दो युवकों के शव की घटना का पुलिस ने किया खुलासा।


एटा। एक सप्ताह पूर्व जिरसमी नहर में मिले दो युवकों के शव की घटना का पुलिस ने किया खुलासा शराब के नशे में नहर में नहाने पर डूबने से हुई थी दोनों युवकों की मृत्यु, आरोपी साथी के उकसाने पर नशे की हालत में गए थे नहर के अन्दर, आरोपी युवक गिरफ्तार, निशादेही पर मृतक युवकों के कपडे़, चप्पल तथा मोबाइल बरामद। दिनांक 23.06.2023 को वादी शिवचरन पुत्र कप्तान सिंह निवासी गाँव अम्बारी थाना कोतवाली देहात द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी गई कि वादी के पुत्र मोहित 19 वर्ष व गाँव के अवनीश उर्फ बीटा पुत्र राजकुमार उम्र 27 वर्ष को दिनांक 22.06.2023 को गाँव का विवेक पुत्र गुरूदेव उम्र 32 वर्ष घर से बुलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया था। शाम को जब वादी का पुत्र मोहित व गाँव का बीटा उर्फ अवनीश जब शाम 07.00 बजे तक नहीं आये। तो उन्होंने विवेक से पूछा तो उसने कहा कि वह कुछ देर में आ जायेंगे। जब रात 09.00 बजे तक भी वह नहीं आये तब वादी ने अपने पुत्र मोहित व गाँव के बीटा के बारे में दोबारा घर जाकर पूछा तो कहा हमें नही मालूम है। और बाइक पर बैठकर चला गया और अपना फोन बन्द कर लिया। वादी व बीटा के पिता गाँव वालों की मदद से मोहित व बीटा को ढूंढने निकले तो बीटा का शव नहर में गाँव किशन के पास मिला तथा मोहित का शव नहर में गाँव बलराम पुर मैनपुरी में मिला। वादी द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि मोहित तथा अवनीश उर्फ बीटा की हत्या विवेक उपरोक्त ने कर दी है जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअसं- 284/2023 धारा- 302, 201 भादवि बनाम विवेक पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण - 
दिनाँक 29.06.2023 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब प्रातः 09.45 बजे मुकदमा उपरोक्त में वाँछित चल रहे अभियुक्त विवेक पुत्र गौरतन उर्फ गुरुदेव उर्फ मुन्नालाल निवासी ग्राम अम्बारी थाना को0देहात एटा को उम्र करीब 30 वर्ष को शहीद पार्क तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मुख्य बिन्दु - 
1. दिनांक 22.06.2023 को समय लगभग 12.30 बजे आरोपी विवेक उसकी मोटरसाइकिल से अवनीश उर्फ बीटा व मोहित को बैठाकर ग्राम जिरसमी गया।
2. जिरसमी से बी‍यर व शराब लेकर तीनों लोग मोटरसाइकिल से जिरसमी नहर पुल के किनारे उलटे हाथ पर कच्चे रास्ते पर करीब 700-800 मीटर दूर एकान्त में वन विभाग की नर्सरी के पास पेड़ के नीचे बैठ गए जहाॅ विवेक ने बीयर तथा अवनीश और मोहित ने देशी शराब पी।
3. शराब पीने के बाद मोहित ने मोटरसाइकिल के पास जाकर तीनों की वीडियो बनायी और उसे इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
4. विडियो अपलोड करने के बाद तीनों ने नहर में नहाने के लिए कहा तो मोहित व अवनीश ने वहां घाट न होने के कारण जिरसमी पुल के पास बने घाट पर जाकर नहाने के लिए कहा क्योंकि वे दोनों तैरना नहीं जानते थे।
5. आरोपी विवेक तैरना जानता था तथा उन दोंनो को कुछ न होने देने की बात कहकर कपड़े उतार कर वहीं नहर में कूद गया जिसके बाद उस पर विश्वास करके नशे में होने के कारण वे दोनों भी नहर में कूद गये और गहराई के कारण डूब गए, घटनाक्रम से डरकर उसने शोर भी नहीं मचाया। 
6. विवेक ने इस घटना से डर कर अवनीश के टी र्शट व लोअर तथा चप्पलों को घटनास्थल के सामने झाडियो में छिपा दिया तथा मोहित के कपडे, मोबाइल व सैंडिल लेकर घटनास्थल से भाग गया।
7. आरोपी ने मोहित के कपडे रास्ते में सडक के किनारे फेंक दिये तथा मोहित का मोबाइल व सैडिलों को नई रेलवे लाईन के पास मिट्टी में दबाकर घर चला गया। आरोपी को घर जाकर पता चला कि मोहित ने जो वीडियो बनाई है वह उसने इन्स्टाग्राम पर अपलोड कर दी है जिसे देखकर उनके परिजनों ने आरोपी से दोनों के बारे में पूछा और यूपी-112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया।
8. जिससे डरकर अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी वहां से भाग गया तथा पकडे जाने के डर से इधर उधर छिपता रहा।
 
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता - 
1. विवेक पुत्र गौरतन उर्फ गुरुदेव उर्फ मुन्नालाल निवासी ग्राम अम्बारी थाना को0देहात एटा (उम्र करीब 30 वर्ष)

बरामदगी - 
1. एक टीर्शट, एक लोअर तथा एक जोडी हवाई चप्पल (अवनीश के) 
2. एक मोबाइल वीवो व एक जोडी सैन्डिल (मोहित के)
3. एक मोटर साइकिल (आरोपी की)