यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखें ताकि न लगे जाम-डीएम
मिल अधिकारियों को पार्किंग यार्ड बढाने व मिल में खराबी की सूचना पूर्व देने के निर्देश
जहां पर स्थिति हो, वहां पर खुलवाए जाएं बाईपास, लगाए जाएं साइन बोर्ड
शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
शामली। डीएम जसजीत कौर ने अधिकारियों को कडे निर्देश दिए हैं कि शहर में ऐसी व्यवस्था करें जिससे यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे ओर लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने मिल अधिकारियों को पार्किंग यार्ड बढाने के भी निर्देश दिए, साथ ही मिल में खराबी होने पर किसानों को पहले से ही सूचित किया जाए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर में भीषण जाम से बिगड रही यातायात व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों व मिल अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने बैठक में शहर में यातायात जाम के नियंत्रण को लेकर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो और लोगों को परेशानी न उठानी पडे। डीएम ने जाम का कारण जाना जिस पर टीएसआई ने बताया कि गन्ने की ट ट्राली सभी मार्गोंसे होकर अंदर आती है और मिल में खराबी होने पर ट्रैक्टर ट्राली को मिल में पर्याप्त स्थान न मिलने के कारण सडकों पर जाम लग जाता है। डीएम ने चीनी मिल के अधिकारियों से पार्किंग की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए पार्किंग यार्ड बढाने के निर्देश दिए ताकि जाम की समस्या पैदा न हो। डीएम ने कडी हिदायत दी कि अब मिल बंद नहीं होनी चाहिए, मिल चालू रहे, ब्रेकडाउन की समस्या होने पर तत्काल उसको ठीक कराया जाए और टैक्नीकल टीम हमेशा मौजूद रह। ब्रेक डाउन की स्थि5ित होने पर एनाउंसमेंट कराकर किसानों को पूर्व में ही सूचित कर दिया जाए। डीएम ने एंट्री पाइंट पर यूनिफार्म में गार्ड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, साथ ही रास्तों में जहां पर भी सडकों में गड्ढे हैं उनको तुरंत दुरूस्त करने के पीडब्लूडी व एनएचएआई को भी निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि बाजार के समय मुस्तैदी से ड्यूटी की जाए। बैठक में ट्रेफिक जाम नियंत्रणय को लेकर जहां पर बाईपास को खुलवाने की स्थिति हो, उसको खुलवाने तथा साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी अभिषेक, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शामली वीशू राजा सहित चीनी मिल के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।