"जाको राखे साइयां मार सके ना कोए" हादसे में बाल बाल बचे कार सवार
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई दो कार
सरसावा। सहारनपुर की ओर से तेज गति में आ डाक पार्सल ट्रक ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही नई क्रेटा कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। तेज गति होने के कारण पीछे से आ रही एक और i20 कार भी भीड़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पर टोल प्लाजा से पहले सहारनपुर से आ रहे डाक पार्सल ट्रक ने अनुज कुमार निवासी सरसावा की नई क्रेटा कार में जोरदार पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पूरी घूम गई।इतना ही नही नजीबाबाद से अम्बाला जा रही एक आई 20 कर भी इस हादसे का शिकार हो गई। कार सवार अवतार सिंह अपनी बहन ओर भांजी के साथ कार में सवार थे। जो कि बाल-बाल बच गए। उनकी कार इस भिड़ंत में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोग घटना को देख यही कह रहे थे कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" क्योंकि हादसा इतना बड़ा था कि जनहानि भी हो सकती थी लेकिन ऊपर वाले का शुक्र है कि कार मे सवार किसी को भी कोई चोट नही आई। वही भिडंत के कारण हाईवे पर एक साइड कुछ देर के लिए वाहनो की लंबी लाइन लग गई। जिससे आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने क्रेन बुलाकर गाड़ियों को रोड से हटवाते हुये जाम को खुलवाया।पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत मे ले लिया है।