छात्राओं को पुरुस्कार देकर कर किया सम्मानित

छात्राओं को पुरुस्कार देकर कर किया सम्मानित

बेहट संवाददाता हिना कोशर 

  क्षेत्र के गांव टोडरपुर में स्थित नूर इंग्लिश पब्लिक स्कूल में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा एक की छात्रा नमरा परवीन ने प्रथम व सुमबुल आज़म ने द्वितीय और ज़िया नदीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौलाना शारिक़ मज़ाहिरी और उनके साथ फातिमा मस्जिद के इमाम कारी अज़हद करीमी उपस्थित रहे।सम्मानित अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लेखन एक कला है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकता है और आप सभी इसी अवस्था से गुजर रहे हैं इसलिए आपको शिक्षण के साथ-साथ अपनी लेखनी एवं वाणी में भी सुधार लाना चाहिए, इसके लिए आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें ताकि लोग भविष्य में आपसे लाभान्वित हो सके,आप सभी छात्र बधाई के पात्र हैं। यहां आकर बहुत खुशी हो रही है और अच्छी संख्या में छात्र हमारी आंखों के सामने बैठे हुए हैं, ईश्वर आपको और इस स्कूल को अधिक से अधिक विकास प्रदान करें, कारी अज़हद करीमी ने भी अपने विचार प्रस्तुत कर ख़ुशी ज़ाहिर की। 
अंत में नूर ग्रुप के चेयरमैन उस्मान वारिद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए छात्रों को बधाई दी और स्कूल के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को भाग लेने अपील की।
कार्यक्रम का संचालन कर रही साइमा चौधरी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए अपने और विद्यालय के सभी शिक्षकों की ओर से धन्यवाद दिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों की अहम भूमिका रही, जिसमें अबुज़र सर, अब्दुर रहमान सर, शमशाद मलिक, तसव्वर मलिक, सद्दाम सर, सलमान सर, जुनैद सर, शबाना गौर आफरीन सलमानी आदि मौजूद रहे।