ट्रेवल एजेंसी के फर्जी मिले रजिस्ट्रेशन, जम्मू से वापिस लौटे यात्री
••खेकड़ा से अमरनाथ रवाना हुआ था 50 यात्रियों का जत्था
संवाददाता शशि धामा
खेकडा |कस्बे से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था अभिलेख पूरे ना होने के कारण बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया। श्रद्धालुओं ने इसके लिए ट्रैवल एजेंसी को जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली पर प्रदर्शन किया।
बता दें कि, कस्बे से तीन दिन पहले 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन अभिलेख पूरे ना होने के कारण जम्मू से उन्हें वापस लौटा दिया गया। रविवार को वे सभी श्रद्धालु वापस खेकड़ा पहुंचे। श्रद्धालुओं ने इसके लिए ट्रैवल एजेंसी के मालिकों को जिम्मेदार ठहराया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाले यात्रियों में राजेश एडवोकेट, तेजवीर सिंह, संजीव सोनी, अंशुल गुप्ता, सुदामा आदि का कहना था कि ,ट्रैवल एजेंसी के मालिकों ने यात्रा और अभिलेखों को पूर्ण कराने का एकमुश्त पैसा लिया था। अभिलेख पूरे ना होने के कारण उन्हें बाबा बर्फानी के दर्शन के बगैर ही बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा है। यह उनकी धार्मिक आस्था पर गहरी चोट है, जिसके लिए एजेंसी मालिक जिम्मेदार है ,इसलिए उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जाना जरूरी है। कोतवाली प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।