देशहित में पर्यावरण की रक्षा, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूकता के लिए चौथी कांवड संदेश यात्रा

देशहित में पर्यावरण की रक्षा, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूकता के लिए चौथी कांवड संदेश यात्रा

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

दोघट | गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल लेकर महादेव शंकर का अभिषेक करने वाले करोड़ों कांवड़ियों में देशवीर नैन ऐसे सजग प्रकृति प्रहरी हैं , जो हर किसी कांवड़िया के संगी साथी बनकर तथा शिविरों में विश्राम के दौरान भी श्रद्धालु सेवाभाव रखने वालों को देश, समाज के व्यापक हित के लिए संदेश देने में जुटे रहते हैं | 

यूँ तो देशवीर नैन की संदेश यात्रा से प्रभावित होकर हरिद्वार से चलने के बाद अनेक स्थानों पर लोग जुटे, उन्हें सुना और सराहा गया, विभिन्न शिविरों में स्वागत भी किया गया, लेकिन बिनौली के किसान उत्पादक संघ से निदेशक के रूप में जुड़े इस प्रकृति प्रहरी एवं उनके सहयोगियों का एफपीओ के मुख्य कार्यालय दाहा पर जोरदार स्वागत किया गया।

जन जागृति व समाज में जागरूकता लाने के लिए समाजसेवी देशवीर नैन शिवरात्रि के महापर्व पर हरिद्वार से अपनी संदेश यात्रा लेकर जब दाहा गांव स्थित किसान उत्पादक संघ के मुख्य कार्यालय पर पहुंचे, वहां निदेशक सुधीर तोमर ,जितेंद्र राणा, ब्रजपाल राणा नीरपुरा,सभापति देवेंद्र राणा सीईओ पाहुल कुमार विपिन कुमार ,रविंद्र राणा बृजपाल सिंह आदि किसानों ने उनके सहयोगी अभिषेक तोमर नवकित तोमर गांव गुराणा, काला सरूरपुर कला ,सुखपाल नैन, रवि कांत शर्मा खेड़ी प्रधान को बुके देकर स्वागत किया तथा तिरंगे के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे भी लगाए गए | 

इस अवसर पर देश वीर नैन ने बताया कि ,जागरूकता के लिए देश हित व पर्यावरण की रक्षा तथा भ्रूण हत्या के खिलाफ एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जैसे नारो को लेकर यह उनकी चौथी यात्रा है तथा इससे पूर्व भी इस तरह की कई यात्राएं व कई कार्यक्रमो में प्रतिभाग कर चुके हैं।