महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी- आरती पाठक
भदोही। ज्ञानपुर क्षेत्र के पुरेगोसाईदास में स्थित काशी विश्वनाथ महिला उच्च शिक्षा संस्थान में बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। एवीएस ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के जोनल हेड आदर्श मिश्रा ने कालेज की छात्राओं को जागरूक किया। आदर्श मिश्रा ने बताया कि आज सरकार महिलाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर काफी सक्रिय है और इसके अन्तर्गत तमाम कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है। कहा कि देश में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार भी प्रयास में है कि देश की हर एक महिला स्वस्थ हो स्वावलंबी हो और सम्पन्न हो। जिस तरह आज बेटियों की संख्या में काफी प्रयास के बाद भी उतनी संख्या में नही बढ़ रही है काफी चिंताजनक है। इसलिए बेटियों को लेकर लोगों में गलत धारणा को हटाना होगा और बेटों के समान ही बेटियों को भी सम्मान देने की जरूरत है। साथ में बेटियों और महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा में भी और सक्रियता की जरूरत है। क्योकि जब तक देश की महिलाओं का स्वास्थ्य सही नही रहेगा तब तक देश के सही विकास की कल्पना करना सही नही है क्योकि आज महिलाएं अपने कार्य से नया आयाम स्थापित कर रही है। और यदि महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक नही रहेगा तो विकास में बाधा संभावित है।
जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान की आरती पाठक ने भी कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है क्योकि बहुत महिलाएं ऐसी है जो केवल परिवार के लोगों की परवाह करते समय अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह हो जाती है। जो बाद में उनके साथ साथ परिवार को भी नुकसान होता है। इसलिए सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। कहा कि आज देखा जाता है कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से महिलाओं को बड़ा नुकसान हो जाता है। इसलिए बड़े ही सतर्कता और स्वच्छता के साथ अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहती है तो उसका पूरा परिवार भी स्वस्थ रहता है और इससे परिवार आर्थिक रूप से भी सुदृढ होता है। जबकि जिस घर में महिलाएं बीमार रहती है वहां काफी मुश्किल और दिक्कत होती है। इसलिए सभी महिलाओं को साफ सफाई को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। क्योकि जब महिला मानसिक रूप से स्वस्थ रहती है तो आर्थिक उन्नति और आत्मनिर्भरता के तरफ आगे बढ़ती है। महिलाओं को खुद किसी से कम नही आंकना चाहिए। महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपने को स्थापित कर रही है तो बाकी महिलाएं पीछे क्यों रहें? कार्यक्रम में सभी लोगों ने छात्राओं को जागरूक किया। इस मौके पर शिवशंकर पाण्डेय, राकेश उपाध्याय, आरती पाठक, गोपाल पाठक, जयप्रकाश प्रजापति, अनिल दूबे, रासबिहारी यादव और रीना देवी समेत कालेज के अध्यापक और छात्राएं मौजूद रही।