प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ आयुष्मान भव: कार्यक्रम, रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य मेले आयोजित
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ आयुष्मान भव: पखवाड़े ।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ। जिला अस्पताल में इस अवसर पर आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर। जिले की सभी सीएचसी पर लगाए गए आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले ।
भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने हेतु आयुष्मान भवः पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उनका स्वास्थ्य व हाल-चाल भी जाना। इस दौरान बडौत की एनजीओ सारथी वेलफेयर फाउंडेशन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान भी किया।
जिलाधिकारी ने कहा, आयुष्मान पखवाड़ा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया है, जो 2 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी आयुष्मान भव : स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत पर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने शुभारंभ किया। बताया कि, प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी आयुष्मान मेले का आयोजन किया जायेगा।
इस योजना के तहत जनपद का 5 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित है ,जिसमें अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे और उन्हें वितरित किए जाएंगे । इस लक्ष्य को पाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्य कर करेगी और जनमानस को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभों के बारे में भी जागरूक करेंगी।
आयुष्मान भवः अभियान के 5 घटकों में सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा व आयुष्मान ग्राम शामिल हैं। सेवा पखवाड़ा आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर, 2023 तक किया जायेगा, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान आदि कार्यक्रम शामिल रहेंगे ।संयुक्त जिला चिकित्सालय में आज 20 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया जबकि 25 से 30 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन कुमार चौधरी, एसीएमओ डॉक्टर गजेंद्र, प्रभारी अधिकारी रक्तकोष डॉ ऐश्वर्या ,सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।