गोगा महाड़ी से शुरु किया निगम ने लीग में स्वच्छता अभियान

गोगा महाड़ी से शुरु किया निगम ने लीग में स्वच्छता अभियान

-इण्यिन स्वच्छता लीग(प्रतियोगिता) में सहारनपुर निगम की ‘दबंग’ टीम भी ले रही है हिस्सा

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मेला गुघाल स्थल गोगा महाड़ी से आज सहारनपुर नगर निगम दबंग टीम ने इण्यिन स्वच्छता लीग की शुरुआत की। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, स्वच्छता एम्बेसडर साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म व सफाई निरीक्षकों ने सड़कों पर बिखरी पॉलीथिन एकत्रित कर तथा निगम के सफाई मित्रों द्वारा पूरे मेला स्थल की विशेष सफाई कर अभियान की शुरुआत की। बड़ी संख्या में सफाई मित्रों के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स ने भी भागेदारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरु हुई यह लीग दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगी। लीग में हर रोज स्वच्छता व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। केंद्र सरकार द्वारा यह स्वच्छता लीग (प्रतियोगिता) पूरे देश के निगमों, पालिकाओं व टाउन एरिया आदि के बीच करायी जा रही है। लीग (प्रतियोगिता) में सहारनपुर नगर निगम टीम को ‘दबंग’ नाम दिया गया है।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम दबंग टीम ने इण्यिन स्वच्छता लीग के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज सुबह मेला गुघाल स्थल गोगामाड़ी से की। अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, स्वच्छता एम्बेसडर साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म के अलावा जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, चंद्रपाल व अन्य सफाई निरीक्षक हाथों में खाली बोरे लेकर महाड़ी स्थल पर निकले और सड़क पर लोगों द्वारा बिखेरी गयी पॉलीथिन व कागज़ के गिलास आदि चुनकर एकत्रित किये और उन्हें निगम की कचरा गाड़ी तक पहुंचाया। सफाई मि़त्रों ने गोगा महाड़ी मेला क्षेत्र में युद्ध स्तर पर घास की कटाई व सफाई का अभियान चलाया। अपर नगरायुक्त व सहायक नगरायुक्त ने हाथों में फावड़ी लेकर स्वयं खडंजे से घास की छिलाई की। रोबोट, पानी निकालने की मशीन, ट्रैक्टर ट्रालियों और घास काटने की मशीनों की भी मदद ली गयी। आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स के वालंटियर्स तथा निगम की स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने भी मेला स्थल पर लोगों को जागरुक करते हुए अभियान में भागेदारी की।

सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से शुरु हुई यह स्वच्छता लीग दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगी। लीग के अंतर्गत हर रोज विशेष सफाई अभियान के अलावा जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। नगर विकास निदेशालय भी हर रोज लीग के तहत किये जा रहे कार्यक्रमों की ऑन लाइन निगरानी करेगा। आज भी निदेशालय ने ऑन लाइन निगरानी करते हुए सहायक नगरायुक्त व मुख्य सफाई निरीक्षक से जानकारी ली।