प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद के नेतृत्व में सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात, विकास के नये आयाम की मांग

प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद के नेतृत्व में सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकात, विकास के नये आयाम की मांग

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की नितिन गडकरी से घनिष्ठता का लाभ फिर एक बार लोकसभा क्षेत्र को दिलाने की मुहिम

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बागपत लोकसभा क्षेत्र की ओर से सडक यातायात में बेहतर सुविधाएं तथा नये हाईवे देने के लिए पटका और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा क्षेत्र के लोगों की मांग भी उनके सम्मुख रखी गई। 

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के परम स्नेही डॉ सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नितिन गडकरी से मिलकर मांग की गई कि, छपरौली पुल से मेरठ तक नये नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाये l इसके साथ ही दिल्ली -बागपत -देहरादून ग्रीन एक्सप्रेसवे में सूजती -टीकरी के निकट इंटरचेंज (कट) भी जल्द से जल्द दिया जाए l 

सड़क परिवहन मंत्री से लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल नें मोदीनगर विधानसभा से निकलने वाले दिल्ली - मेरठ एक्सप्रेस वे की मोहिऊद्दीनपुर - खरखौदा मार्ग की क्रॉसिंग पर गांव चुड़ियाला के निकट इंटरचेंज (कट) भी जल्द से जल्द दिया जाए l बागपत नेशनल हाईवे 709 बी पर रमाला से चौगामा क्षेत्र होते हुए 709 ए मेरठ शामली नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी के लिए एक नये नेशनल हाइवे की मांग की l

मंत्री नितिन गडकरी ने सुझावों और की गई मांग को गंभीरता से सुना तथा आश्वासन दिया कि, जल्द ही एनएचएआई के उच्चाधिकारियों से बैठक कर कार्यों को कराने के लिए कहा जाएगा। इस दौरान सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के साथ प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम राणा , जितेन्द्र राठी ,सनुज प्रधान सूजती ,रमेश प्रधान ,राजीव राठी, रिषिपाल चैयरमेन ,एड सोदान राठी आदि क्षेत्र के गणमान्य भी शामिल रहे।