युवाओं ने संभाली कमान, लूम्ब गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

युवाओं ने संभाली कमान, लूम्ब गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

संवाददाता वरुण भारद्वाज

छपरौली | लूम्ब गांव में त्योहारों के मद्देनजर व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए युवाओं ने मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान | इस दौरान दुर्गंध युक्त ठहरे हुए पानी को निकालने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पडी |

शुक्रवार को गांव में तैनात सफाई कर्मी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया ,जिसमें समाजसेवी, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत सहायक आदि ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा हर तरफ फैली गंदगी को दूर करने में जुटे रहे। युवा समाजसेवी मनीष चौहान ने बताया कि,इस दौरान सफाई करते देख गली मुहल्ले को लोगों ने भी सहयोग के लिए हाथ बढाये और उन्हें कहा गया कि, हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास साफ सुथरा रखें और बीमारियों का प्रकोप से बचें और दूसरों को बचाएं।उन्होंने उच्च अधिकारियों से गांव में फागिंग कराने की भी मांग की । इस मौके पर समाजसेवीे मनीष चौहान,पंचायत सहायक, रितिक चौहान सफाई कर्मी बबीत ,राजू काला, आदि उपस्थित रहे।