अग्निवीर भर्ती में सफल युवाओं के लिए सम्मान समारोह 27 में, सीनियर व जूनियर वर्ग के लिए होगी दौड प्रतियोगिता

अग्निवीर भर्ती में सफल युवाओं के लिए सम्मान समारोह 27 में, सीनियर व जूनियर वर्ग के लिए होगी दौड प्रतियोगिता

•होली चाइल्ड एकेडमी के खेल मैदान पर होगा सम्मान समारोह
••भाजपा विधायक योगेश धामा होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

खेकड़ा। वर्ष 2023 में अग्निवीर भर्ती के सफल युवाओं के लिए शहीद भगतसिंह फिजिकल एकेडमी द्वारा किया जा रहा है खेकड़ा में सम्मान समारोह। 27 सितम्बर को आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होंगे भाजपा विधायक योगेश धामा। 

शहीद भगत सिंह एकेडमी के कोच व सेना से रिटायर विकास फौजी ने बताया कि, 2023 में अग्निवीर योजना में सफल हुए युवाओं के लिए सम्मान समारोह खेकड़ा के होली चाइल्ड के खेल मैदान पर होगा तथा उसी दिन सीनियर व जूनियर के एथलीट युवाओं के लिए दौड प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। 

दौड और फिजिकल की तैयारी करा रहे कोच गजेंद्र कौशिक, धर्मेन्द्र सिंह, रमन धामा, शिवम फौजी, मनोज धामा आदि के अनुसार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पढाई के साथ ही खेल भी बहुत महत्व है। दौड में अभिरुचि रखने वालों के लिए 27 सितम्बर में ही 1600 मीटर सीनियर वर्ग के युवाओं के लिए तथा 800 मीटर दौड बालिका वर्ग के लिए होगी। प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं के लिए नकद धनराशि, शहद व ट्राफी दी जाएगी। इस अवसर पर जूनियर वर्ग के बालक व बालिकाओं के लिए भी दौड प्रतियोगिता होगी।