डेढ करोड़ की लागत से रटौल में बन रहे नगर पंचायत कार्यालय के औचक निरीक्षण में मिली खामियां
••कार्य को गुणवत्ता के साथ न करने पर अवर अभियंता पर विभागीय कार्रवाई की जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति
••सीएडडीएस यूनिट द्वारा किया गया घटिया निर्माण कार्य के ठेकेदार से की जाएगी रिकवरी
••घटिया निर्माण कार्य का आकलन लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत। नगर पंचायत रटौल के कार्यालय के लिए तैयार किए जा रहे भवन का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया औचक निरीक्षण। मौके पर मिली खामियां और गुणवत्ता पूर्ण सामग्री के प्रयोग न किए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी को आकलन के लिए दिए निर्देश। घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार से रिकवरी तथा साइड की देखरेख करने वाले सहायक अभियंता के खिलाफ भी कार्यवाही के दिए निर्देश।
बता दें कि,निर्माणाधीन नगर पंचायत रटौल के कार्यालय का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस यूनिट मेरठ द्वारा किया जा रहा है ,जिसकी स्वीकृत लागत 147.86 लाख रुपए है। कार्यालय निर्माण का कार्य 5 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ था और जुलाई 2023 तक संपूर्ण होना था, लेकिन कार्य समय से संपूर्ण नहींं हो सका है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में कार्य की गुणवत्ता अत्यधिक खराब मिली तथा छत पर जाने वाले जीने का दरवाजा, जो लकड़ी का लगाया गया था , बहुत ही कमजोर प्रदर्शित हो रहा था तथा जिसकी पावर क्षमता भी बहुत कम लग रही थी। जीने के दरवाजा में हैंडल भी बहुत ही हल्के तरीके के लगाए गए हैं । इसी तरह भवन से उतरने वाले बारिश के पानी में बिना सोचे समझे पाइप लगाया गया है ,जो काफी अव्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सुधार करने के निर्देश दिए ।
कार्य की गुणवत्ता अत्यधिक खराब की स्थिति का आकलन लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा ,जिससे कि ,जो घटिया कार्य है ,उसे दुरुस्त किया जा सके । जिलाधिकारी ने कहा कि, नगर पंचायत के भवन को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, इसमें इंजीनियरिंग का प्रयोग नहीं किया गया है। नगर पंचायत का कार्यालय साफ सुंदर स्वच्छ नहीं होगा ,तो बाकी का क्या होगा । इसी के दृष्टिगत इसमें कार्यदायी संस्था को सुधार करने के निर्देश दिए हैं तथा जो घटिया कार्य ठेकेदार द्वारा किया गया है ,इसकी भी रिकवरी की जाएगी। वहीं कार्यदायी संस्था को कार्य को गुणवत्ता के साथ न करने पर साइड प्रभारी अवर अभियंता रजनीश कुमार पर विभागीय कार्रवाई करने की भी जिलाधिकारी ने संस्तुति की।
जिलाधिकारी ने कहा कि, इस भवन का निर्माण जल्द पूर्ण कराकर वर्ष के अंत तक इसमें नगर पंचायत का कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे कि, नगर वासियों को होने वाले लाभ प्राप्त हो सकें। इस दौरान जिलाधिकारी ने शहर की साफ सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया तथा तालाब की गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, नगर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अतुल कुमार ,अधिशासी अधिकारी वीरज त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे।