मंडी सचिव प्रवीण खन्ना पर लगे भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप, डीएम से लगाई गुहार
कुछ सालों में अर्जित की करोडों की सम्प्पति
मंडी सचिव प्रवीण खन्ना पर लगे भ्रष्टाचार फैलाने के आरोप, डीएम से लगाई गुहार
थानाभवन नवीन मंडी का सचिव का प्रवीण खन्ना
कुछ सालों में अर्जित की करोडों की सम्प्पति
आलाधिकारियों से की जांच की मांग
योगी सरकार को कर रहा बदनाम
भाजपा जिलाध्यक्ष के समक्ष भी पहुंचा प्रकरण
शामली। जनपद के थानाभवन स्थित नवीन मंडी स्थल में दुकान करने वाले दर्जनों दुकानदारों ने थानाभवन नवीन मंडी सचिव प्रवीण खन्ना पर गम्भीर आरोप लगाते हुए मंडी में भृष्टाचार फैलाने तथा उनकी फड की दुकान को हटवाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से न्याय की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार थानाभवन विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आशु सैनी के नेतृत्व में नवीन मंडी स्थल में दुकान करने वाले लाइसेंस प्राप्त आढ़तियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। प्रार्थना पत्र देते हुए आढ़तियों ने एमडी को बताया कि नवीन मंडी सचिव प्रवीण खन्ना भ्रष्टाचार में लिप्त है, वह थानाभवन मंडी सहित अन्य कई मंडियों के भी चार्ज तथा सचल दल का अध्यक्ष है। वह अन्य लोगों के दबाव में आकर उनकी लाइसेंस सुदा फड की दुकान मंडी स्थल से हटवाना चाहता है जिसके लिए उसने एक लिस्ट भी जारी की है। दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से मामले की जांच कराकर मंडी सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दुखी व प्रताड़ित दुकानदारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष तेजिंद्र निर्वाल व सोशल मीडिया विभाग भाजपा कार्यालय पहुंचकर बताया कि वो सभी भाजपा व मोदी- योगी समर्थक व्यापारी है जबकि मंडी सचिव प्रवीण खन्ना, अनीस मुल्ला व कुछ अन्य सपा व आप पार्टी के समर्थक है जो आए दिन उल्टे सीधे आरोप लगाकर एसडीएम शामली को ग़ुमराह करते रहते है। उन्होंने बताया कुछ माह पूर्व भी सचिव प्रवीण खन्ना ने तत्कालीन उपजिलाधिकारी विशु राजा को गुमराह कर चार दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करा दिए थे। जो बाद में जांच के बाद पुनः बहाल किए गए थे। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा सचिव प्रवीण खन्ना व अन्य कर्मचारियों को कड़ी लताड़ लगाते हुए भविष्य में सुधर जाने तक कि चेतावनी दी गई थी। दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बात से नाराज सचिव प्रवीण खन्ना उन सभी दुकानदारों से रंजिश रखने लगा है और आए दिन उन्हें तंग करने की मंशा से परेशान व अवैध उगाई करता रहता है। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि वो उपजिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। इसके पश्चयात सभी प्रताड़ित दुकानदारों ने सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक पंकज वालिया के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजिंद्र निर्वाल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की तथा न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि नवीन मंडी का सचिव प्रवीण खन्ना समाजवादी पार्टी का पक्का समर्थक है जबकि हम सभी दुकानदार भारतीय जनता पार्टी के वोटर व स्पोटर है। यही कारण सचिव प्रवीण खन्ना उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष तेजिंद्र निर्वाल द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर दुकानदारों की समस्या के निवारण कराए जाने व निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है। प्रताड़ित दुकानदार ने नाम ना छपाने की शर्त पर हमारे रिपोर्टर को बताते हुए आरोप लगाया कि नवीन मंडी सचिव प्रवीण खन्ना ने कुछ ही सालों में करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित कर ली है इसकी खुफिया तरीके भी जांच होनी चाहिए जिससे उसके सभी काले व भृष्ट रूपी कारनामे उजागर हों जाएंगे। फोटो-1