बंदरोंके आतंक से निजात दिलाने की मांग की स्वच्छ भारत मिशन शामली के ब्रांड अम्बेसडर ने सौंपा ज्ञापन

बंदरोंके आतंक से निजात दिलाने की मांग की स्वच्छ भारत मिशन शामली के ब्रांड अम्बेसडर ने सौंपा ज्ञापन
शामली। स्वच्छ भारत मिशन शामली के ब्रांड अम्बेसडर निशिकांत संगल ने शहर में बढ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इस मौके पर नगर पालिका प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की गयी है। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन शामली के ब्रांड  अम्बेसडर निशिकांत संगल ने नगर पालिका प्रशासन को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि शहर में बंदरों का आतंक लगातार बढता जा रहा है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। छतों पर बंदरों के झुंड घूमते रहते हैं जिससे महिलाओं व बच्चों में भय बना हुआ है। अगर कोई महिला घर की छत पर कपडे सुखाने जाती है तो बंदर उस पर हमला करने से भी नहीं चूकते, अब तक काफी लोग बंदरों के हमले में घायल हो चुके हैं इस संबंध में कई बार नगर पालिका को प्रार्थना पत्र देकर बंदरों को पकडवाने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिस कारण बंदर आए दिन महिलाओं, छोटे-छोटे बच्चों व  बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे है। उन्होंने बंदरों को जल्द से जल्द पकडवाकर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है।