बहसूमा में यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां,एक बाईक पर चार लोग सवार, हादसे को दे रहे दावत
बहसूमा। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन लोगों को यातायात नियमों के अनुरूप चलने की सलाह दे रही है वही लोग यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसा ही मामला बहसूमा कस्बे में देखने को मिला जहां एक बाइक पर चार -चार लोग सवार होकर जा रहे हैं। बहसूमा थाने के सामने से एक बाइक पर चार लोग सवार दिखाई दे रहे हैं जिसको देखकर लोग दंग रह गए थे इतना ही नहीं किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था और चारों ही नाबालिग थे यदि बाइक फिसल जाए तो कौन होगा जिम्मेदार जहां एक तरफ बहसूमा पुलिस यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने में लोगों को लगी हुई है तो वहीं कुछ युवाओं द्बारा खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक बाइक पर चार-चार सवार होकर बहसूमा थाने के सामने से गुजर रहे हैं लेकिन पुलिस इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। एक ही बाइक पर चार-चार सवारी जीवन पर पड़ रही है। मनाही के बाद भी युवा वर्ग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है और आए दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं जिनमें तीन या चार सवारी वाली बाईके हादसे का शिकार हो रही है और लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं। बहसूमा पुलिस बाइक चेकिंग के दावे कर रही है वहीं युवा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़क पर दिखाई दे रहे हैं।