दरोगा भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र लगा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर में ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

दरोगा भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र लगा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर में ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

पी.टी.एस के एसपी की सख्ती से पकड़ा गया दरोगा बना मुन्ना भाई हुआ बर्खास्त

दरोगा भर्ती परीक्षा में चयन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तहत कूट रचित प्रमाण पत्र और जालसाजी करके उपनिरीक्षक दरोगा का प्रशिक्षण सुल्तानपुर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हेमराज के खिलाफ शिकायत और जांच के बाद आज नगर कोतवाली में जालसाजी और कूट रचित आधार पर नौकरी प्राप्त करने का 419,420,467,468,471 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया।

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के एसपी ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया "कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक हेमराज जो कि ग्राम व पोस्ट समसपुर खुर्जा बुलंद शहर का रहने वाला था उसने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के कोटे से चयनित होकर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सुल्तानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था उसका दस्तावेज और प्रमाण पत्र फर्जी है की शिकायत प्राप्त होने पर उसके खिलाफ जांच के आदेश एडिशनल एसपी को दिए गए।

बुलंदशहर जिला अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर वहां पर प्रशिक्षु दारोगा हेमराज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से होने की दस्तावेजों की जब जांच की गई तब वह फर्जी पाया गया जिलाधिकारी बुलंदशहर के प्रतिपुष्टि के बाद पी.टी.एस सीओ कर्ण सिंह द्वारा नगर कोतवाली सुल्तानपुर में प्रशिक्षु दारोगा हेमराज के खिलाफ जालसाजी और कुटरचित तरीके से चयनित होने का मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे बर्खास्त किया गया।